नगरीय निकाय में बनेंगे शहरी औद्योगिक पार्क, सीएम ने किया सिलान्यास, मितान योजना में अब 25 सेवाएं
30 मोबाईल मेडिकल युनिट भी रवाना
रायपुरः छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में अब शहरी औद्योगिक पार्क की स्थापना होगी। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पार्क की स्थापना का सिलान्यास किया। राज्य सरकार अब ग्रामीण औद्योगिक पार्क की तर्ज पर नगरीय निकायों में भी शहरी औद्योगिक पार्क बनायेगी। इसके लिए सभी नगरीय निकायों को दो दो करोड़ रूपए का बजट दिया गया है।
इसके साथ ही नगरीय निकायों में शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना को राज्य के सभी नगर पालिका परिषद तक विस्तारित कर दिया गया है। मितान योजना को नगर पालिका परिषद तक विस्तारित करने के साथ ही इसकी सेवाओं की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आधार कार्ड और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कुल 25 सेवा मितान के द्वारा प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आज नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए 30 मोबाईल मेडिकल युनिट को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोबाईल मेडिकल युनिट मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लोगों को इलाज करेगी।