नगरीय निकाय चुनावः राज्य निर्वाचन आज करेगी चुनाव के तारीखों की घोषणा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे से प्रेस कांफ्रेंस करेगी. जहां चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे.
यही नहीं राज्य निर्वाचन आयोग सभी प्रत्याशियों के चुनाव में होने वाले खर्चों पर भी नजर रखेगी. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मेयर और अध्यक्षों की खर्च सीमा तय कर दी गई है. 5 लाख या उससे अधिक आबादी वाले नगर निगमों में मेयर प्रत्याशी 25 लाख, 3-5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए यह सीमा 20 लाख और 3 लाख से कम आबादी वाले निगमों में 15 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे.
वहीं, 50 हजार से अधिक आबादी वाले नगर पालिका अध्यक्ष अधिकतम 10 लाख रुपए और 50 हजार से कम आबादी वाले नगर पालिका अध्यक्ष अधिकतम 8 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे. इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए खर्च की सीमा 6 लाख रुपए है.
गौरतलब है कि प्रदेश में 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 45 नगरपालिका परिषद और 124 नगर पंचायतों में से 114 नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए चुनाव होंगे.