
रायपुर। आज सोमवार को UPSC के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें कुल 685 लोगों का नाम शामिल है। जिसमे रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया में 45वां रैंक मिला है। बता दें कि श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता और संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है।
इनके अलावा छत्तीसगढ़ के अक्षय पिल्ले ने 51 वाँ रैंक हासिल किया है. अक्षय अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले के बेटे हैं.
UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं। मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था। पर्सनल टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक किया गया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UPSC CSE Final Result 2021) रोल नंबर सर्च करके देख सकते हैं।