विधानसभा में शराब पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
रायपुर। विधानसभा में बुधवार को शराब बिक्री पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने देशी और विदेशी मदिरा के विक्रय से प्राप्त राशि के संबंध में सदन में जानकारी चाही। नारायण चंदेल ने पूछा कि 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021 तक प्रदेश में देशी और विदेशी मदिरा के विक्रय से कितनी राशि प्राप्त हुई है। इस अवधि में दुकानों को कितनी धनराशि जमा करना शेष है।
देसी और विदेशी मदिरा विक्रय से प्राप्त राशि विभाग के द्वारा कहां-कहां जमा कराई जाती है। इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जानकारी दी कि प्रदेश में देशी-विदेशी मदिरा के विक्रय से अब तक 6 हजार 279 करोड़ 60 लाख 55 हजार 590 रुपये और विदेशी मदिरा के विक्रय से 5 हजार 870 करोड 51 लाख 28 हजार 930 रूपए की राशि प्राप्त हुई है।
इस अवधि में बिक्री राशि में सर महासमुंद जिले में 5 करोड़ 25 लाख 98 हजार 650 रुपए जमा होना शेष है। वहां यस बैंक के खाते में राशि जमा नहीं की गई है। प्रबंधन के निमित्त के फलस्वरूप यह राशि निगम के खाते में जमा नहीं हो सकी। राशि जमा नहीं किए जाने पर निगम द्वारा यस बैंक को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। विधायक नारायण चंदेल ने पूछा कि यस बैंक में पैसा जमा क्यों कराया जा रहा है।