
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा शहर में एक बार फिर से माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई। यहां सालभर पहले भगवा झंडे को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आज सब्जी कारोबारी एक परिवार की पिटाई के बाद फिर माहौल गरमा गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने का कारण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लोहारा चौक पर सब्जी बेचने वाले एक कारोबारी प्रकाश साहू और उसके परिवार की एक समुदाय के युवक ने पिटाई कर दी। यह मामला लोगों की जानकारी में आया और थोड़ी ही देर में लोहारा चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के कारण राजनांदगांव का रास्ता जाम हो गया। पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण है।
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 19.11.2022 की सुबह नवीन बाजार लोहारा रोड निर्माण कार्य में लगने वाले गिटटी हटाने को लेकर लोहारा नाका के पास रहने वाले प्रकाश साहू द्वारा कान्ट्रेटर को गिटटी हटाने बोला जा रहा था। इसी दौरान गिटटी की बात को लेकर वहीं पर दुकान संचालक अख्तर खान के साथ वाद विवाद होकर झूमाझटकी एवं लड़ाई झगड़ा होने लग गये। जिस पर प्रार्थी प्रकाश साहू की रिपोर्ट थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक-875/22, धारा 452, 504, 354, 294, 323, 506बी, 34 भादवि पंजीबद्व किया जाकर प्रकाश साहू एवं परिवार की महिला के साथ वाद विवाद एवं लड़ाई झगड़ा होने के कारण कवर्धा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये नामजद दोनों आरोपी अख्तर खान पिता अनवर खान एवं पिन्टू उर्फ जावेद पिता आलम खान, लोहारा नाका कवर्धा को गिरफ्तार कर ज्यूडिसीयल रिमांड में जेल भेजा गया।