बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के भी कर सकते है UPI पेमेंट, जानिए मोबाइल डेटा खत्म होने पर कैसे करें पेमेंट
फीचर फोन यूजर्स भी सुविधा का उठा सकते है लाभ
आज के समय में लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन पेमेंट पर निर्भर हो चुके हैं। आपको शायद ही पता हो कि UPI पेमेंट करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी नहीं है और न ही स्मार्टफोन । बिना इंटरनेट के भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं।
अब ATM पर लगने वाली भीड़ भी कम हो चुकी है, क्योंकि आपको अब कैश निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ती। अधिकतर जगहों पर फोन पे या पेटीएम के जरिए पेमेंट हो जाता है। वहीं बैक का सर्वर डाउन होने पर डेबिट कार्ड से भी पेमेंट हो जाता है, हालांकि कई बार इंटरनेट न चलने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है और आप पेमेंट नहीं कर पाते।
सभी बैंक अपने ग्राहकों को *99# सेवा उपलब्ध कराते हैं। इसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह एक इमरजेंसी सुविधा है, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट न होने पर किया जा सकता है। वहीं फीचर फोन के यूजर्स भी इसी सुविधा के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं
UPI पेमेंट करने के का तरीका….
बिना इंटरनेट के UPI भुगतान करने के लिए अपने फोन पर डायलर खोलें और *99# टाइप करके कॉल करें। अब आपके सामने एक मेनू खुलेगा, जिसमें कई विकल्प होंगे। यहां ‘1’ पर टैप करके सेंड करें। अब उस व्यक्ति के बारे में जानकारी का चयन करें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। इसके बाद उसके UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर टाइप करें और सेंड करें। अब आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं उसकी राशि लिखें और सेंड कर दें। यहां आपको अपना UPI पिन भी डालना होगा और इशके बाद आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।
कैसे डिसेबल करें *99# सेवा….
अगर आपको यह सेवा नहीं चाहिए तो आप इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डायलर में *99# टाइप करके कॉल करना है और मेनू में चौथा विकल्प चुनना है। इसके बाद नंबर 7 टाइप करें और सेंड टू डीरजिस्टर का विकल्प चुनें। अपने चयन की पुष्टि के लिए 1 दबाएं। अब आपके UPI अकाउंट में यह सुविधा बंद हो जाएगी।