उपेन्द्र कुशवाहा ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, नितीश और सम्राट समेत एनडीए के दिग्गज रहे शामिल
एनडीए की ओर से कुशवाहा जायेंगे राज्यसभा

पटना: राज्यसभा सदस्य उपचुनाव में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। राज्य विधानसभा सचिवालय में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंहा समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों व एनडीए के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही। सीएम समेत तमाम नेता विक्ट्री का संकेत देते दिखाई दिए।
राजग के दोनों उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को दो सीटों पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें रालोमो (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा और भाजपा की ओर से मनन मिश्रा पर्चा भरा। दोनों ने आयोग के निर्वाची अधिकारी व विधानसभा सचिव को अपना- अपना नामांकन पत्र सौंपा।लोकसभा चुनाव में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती को मिली जीत के कारण दोनों ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
दोनों का निर्विरोध चुना तय
उपेन्द्र कुशवाहा और मनन मिश्रा का निर्विरोध जीतना तय है। दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। ऐसे में मतदान की स्थिति में बिहार विधानसभा के सदस्यों द्वारा दो अलग अलग मतपत्र पर दो बार मतदान करने का अवसर रहेगा।
राजग को विधानसभा में पूर्ण बहुमत है, इसलिए विधायकों की अधिकतम संख्या के आधार पर एनडीए के दोनों उम्मीदवारों को ज्यादा मत मिलेगा। इसी कारण विपक्ष की ओर से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। एनडीए के दोनों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
27 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो गई है। नामांकन की आखिरी तारीख आज (21 अगस्त) है। 22 अगस्त को स्क्रूटनी की जाएगी, जबकि 27 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। जरूरत पड़ी तो 3 सितंबर को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने भी किया नामांकन
रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने एक सीट पर उम्मीदवार बनाकर उतारा है। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे। इस सीट से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने निर्दलीय ताल ठोक दी थी। हॉट सीट बने काराकाट में लड़ाई त्रिकोणीय बनी और उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रह गए थे। एनडीए की ओर से अब उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाने की तैयारी की गयी है। उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है.