रूपनगर। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल में यूपी पुलिस की टीम के हवाले कर दिया गया है। रूपनगर (रोपड़) जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस की टीम रवाना हो गई है। मुख्तार अंसारी को सुपुर्दगी की प्रक्रिया के बाद उसे बांदा पुलिस के हवाले किया गया। मुख्तार अंसारी की गाड़ी को जेल के मुख्य गेट की बजाए गेट नंबर दो से निकाला गया। यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर जेल परिसर से तेजी से निकल गई। मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपने के लिए जेल में सुपुर्दगी की प्रकिया करीब दो घंटे चली।
इससे पहले पंजाब पुलिस यूपी पुलिस के वाहनों के फोटो लिए। इसके बाद यूपी पुलिस की टीम मुख्तार को लेकर बांदा रवाना हुई। मुृख्तार को यूपी पुलिस की गाडियों के लंबे काफिले के साथ एक एंबुलेंस में ले जाया जा रहा है। रूपनगर के एसएसपी डा. अखिल चैधरी ने जिला जेल के बाहर प्रबंधों का जायजा लिया, ताकि यूपी पुलिस के काफिले को कोई दिक्कत न हो।
इससे पहले दिन में करीब 12 बजे पहले यूपी पुलिस का वज्र वाहन जेल के अंदर गया और इसके बाद एंबुलेंस सहित कई गाडियां अंदर गईं। एंबुलेंस में कई डाॅक्टर भी तैनात हैं। जेल के बाहर बेरिकेटिंग कर दी गई है और मीडिया को जेल के गेट के पास जाने से रोक दिया गया। जेल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था।