UP Live: 80 में से 54 सीटों पर आगे एनडीए
उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट २०१९, लोकसभा चुनाव परिणाम 2019- देश की 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. अभी तक आए रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. वाराणसी से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं.
-अमेठी सीट पर कांटे की टक्कर, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच सिर्फ 85 वोटों का अंतर
-फ़िरोज़ाबाद में पहले राउंड की मतगणना, बीजेपी प्रत्याशी चंद्रसेन जादौन 3462 वोटो से आगे
– मथुरा- भाजपा की हेमा मालिनी आगे 13347 से आगे-डुमरियागंज सीट से भाजपा के जगदम्बिका पाल, तीसरे राउंड में 2594 वोट से आगे
– मेरठ- पहले राउंड में बसपा प्रत्याशी याकूब कुरेशी आगे, 4797 वोटों से बसपा की लीड,
-दूसरे राउंड के बाद बरेली लोकसभा सीट से बीजेपी के संतोष गंगवार आगे. संतोष गंगवार को अब तक मिले 15605 वोट
– अनुप्रिया पटेल 7458 वोट से आगे
-मैनपुरी- गठबंधन प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव की लगातार बढ़त जारी, लगभग सात हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे हुए
-बदायूं-बीजेपी प्रत्याशी संमित्रा मौर्या आगे
-सपा से डिम्पल यादव आगे
-मैनपुरी-सपा से मुलायम सिंह आगे
– आज़मगढ़ : सपा के अखिलेश यादव 4133 वोट से बीजेपी के निरहुआ से आगे
-फर्रुखाबाद- बीजेपी प्रत्याशी आगे दूसरे राउंड में चौथे नंबर पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद
बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत 6720 से आगे
-सुल्तानपुर- गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू 7242 मतों से आगे ,केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अभी भी पीछे
-अलीगढ़ में भाजपा से सतीश कुमार गौतम 25 हजार वोट से आगे
-मथुरा में पहले राउंड में हेमा मालिनी 5000 वोटों से आगे
-मैनपुरी से महागठबंधन प्रत्याशी मुलायम सिंह आगे
-ग़ाज़ीपुर- गठबन्धन प्रत्याशी अफजाल अंसारी 4000 वोटों से आगे