
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान के लिए सूची जारी की है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अयोध्या-मथुरा (Ayodhya-Mathura) की बजाय गोरखपुर (Gorakhpur) से टिकट मिला है. वह गोरखपुर विधानसभा सीट (Gorakhpur Assembly Seat) से चुनाव लड़ेंगे. टिकट फाइनल होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे गोरखपुर से चुनाव लड़ने का मौका दिया. भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ सबका विकास’ के मॉडल पर काम करती है. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरे बहुमत के साथ चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी.
बता दें कि भाजपा के नेशनल जेनेरल सेक्रेट्री अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर लिस्ट जारी की और कंफर्म हो गया कि सीएम योगी गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सूची जारी करते हुए कहा कि- हम पहले चरण में 57/58 सीटों पर और दूसरे चरण में 38/55 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं.