क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
अंबिकापुर में अज्ञात आरोपियों ने बैंक में लगाई आग, कई दस्तावेज जलकर खाक

अम्बिकापुर। कोरोना संकट के बीच एक बड़ी खबर मिली है। अंबिकापुर जिले से लगे ग्राम लखनपुर के बैंक में सेंधमारी कर आग लगा दी गई। आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घटना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की है।
आशंका जताई जा रही है कि बैंक में आग दस्तावेज जलाने के लिए लगाई गई है। घटना को अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया है। सूचना के बाद लखनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की। हालांकि अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है।