ग्राहकों को आकर्षित करने का आनोखा तरीका, इस कंपनी ने बना दिया पानी में तैरता शोरूम

केरल। कंपनिया अपने सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिये नए नए आइडिया लेकर आती है। जिससे ग्राहक को लुभा सके। इसी तरह केरला में होंडा कंपनी ने पानी में तैरता शोरूम बना दिया। कंपनी ने अपने बाइक या स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए ये नया प्रयोग किया है। होंडा ने केरल के तटीय इलाकों में नाव पर तैरने वाला एक चलता फिरता ‘फ्लोटिंग शोरूम’ बना लिया है।
कंपनी इस पर एक्टिवा स्कूटरों को प्रदर्शित कर रही है। कंपनी तटीय क्षेत्रों में एक्टिवा स्कूटर के नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। होंडा इस तैरने वाले शोरूम का प्रयोग केरल के तटीय क्षेत्रों में लगभग 15 जगहों पर करने वाला है। कंपनी का कहना है कि त्योहारों के दौरान केरल में होंडा के वाहनों के लिए ऑनलाइन पूछताछ में 41% और रिटेल स्टोर में 24% की बढ़ोतरी हुई है। लिहाजा कंपनी यहां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए और जोर लगा रही है।
आकर्षक ऑफर्स और किफायती फाइनेंस विकल्पों की पेशकश के अलावा, बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया केरल में स्थानीय लोगों के लिए दोपहिया वाहनों पर आकर्षक ऑफर और योजनाओं की पेशकश कर रही है।