अनोखी चोरी : दुकान से 60 किलो नींबू ले उड़े चोर, नींबू की चोरी से हर कोई हैरान
यूपी। देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता इस भीषण गर्मी में परेशान है. पहले पेट्रोल-डीजल, फिर गैस महंगे हो गए. अब महंगाई की मार ऐसी पड़ी है की नींबू के दाम सुनकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. वहीं नींबू के बढ़े दाम के बीच अब नींबू चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चोरों ने एक व्यक्ति की दुकान से 60 किलो नींबू चोरी कर ली है. बता दें कि फुटकर बाजार में नींबू की कीमतें 350-400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने सिर्फ महंगे नींबू ही नहीं बल्कि प्याज और लहसुन भी चोरी कर ले गए हैं. लेकिन अभी के समय में नींबू की कीमतें आसमान पर हैं. और ऐसे में इस तरह की चोरी की घटना हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. चोरी की इस घटना से व्यापारियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
यह मामला उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है. यहां रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में एक दुकान है. मनोज नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन का व्यापार करते हैं. व्यापारी मनोज का कहना है कि चोरों ने देर रात उनके गोदाम पर धावा बोला और महंगे नींबू व दूसरी सब्जियों को चोरी करके भाग गए.
गर्मी के साथ बढ़ती महंगाई के बीच चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू के अलावा 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन की भी चोरी की. शाहजहांपुर में नींबू 280 रुपये किलो बिक रहा है, इस तरह से चोरी किए गए नींबू की कीमत बाजार में 16 रुपये से ज्यादा है, जबकि दिल्ली जैसे बाजारों में नींबू 400 रुपये हैं इस लिहाज से चोर 24 हजार रुपये के नींबू चुरा ले गए.
फिलहाल इस मामले में व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है. उनका कहना है कि चोरी हुए नींबू मिलने तो हैं नहीं, ऐसे में शिकायत करने का क्या फायदा?