बालोद। शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में दूल्हा और दुल्हन कुछ अनोखा कर दिखाने का प्रयास करते हैं, जिससे उनकी शादी यादगार हो सके. इस आधुनिक दुनिया में दूल्हे महंगे गाड़ी में बारात लेकर जाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में बारात का कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला। प्रदेश के बालोद जिले के ग्राम मालीघोरी में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां दूल्हा अपनी बारात बैलगाड़ी में लेकर निकाला, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
दरअसल,मालिघोरी के रहने वाले राकेश देशमुख का विवाह उसी गांव के दूसरे मोहल्ले में रहने वाली निर्मला देशमुख के साथ तय हुआ था। जहां बारात एक जगह से दूसरी जगह जाने वाली थी. इस बीच दूल्हे राकेश ने बैलगाड़ी को सजा कर उसमें धूमधाम से अपनी बारात निकाली. राकेश ने बताया कि पुराने परंपराओं के अनुसार बात की जाए तो पहले बैलगाड़ी में ही बारात निकाली जाती थी. जिससे खर्च भी कम लगता था और यही वजह रही कि उसने अपनी बारात बैलगाड़ी में निकाल कर समाज को एक संदेश भी दिया है .इस बात की चर्चा अब चारों तरफ होने लगी है।