रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराने केंद्रीय मंत्री बस्तर आएंगे। 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नारायणपुर जाएंगे। नेता सभा को संबोधित भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि कांकेर की तीन विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बीजापुर के लिए सांसद बसंत कुमार, कोंडागांव जिले की 2 सीट के लिए झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी, बस्तर की तीन सीट के लिए अमित शाह और दंतेवाड़ा के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ नारायणपुर में चुनावी माहौल बनाने रविशंकर प्रसाद आ रहे हैं।
इन सीटों पर नए चेहरे उतारे
भाजपा ने दंतेवाड़ा से चैतराम अटामी, कोंटा से सोयम मुका, चित्रकोट से विनायक गोयल, जगदलपुर से किरणदेव, भानुप्रतापपुर से गौतम उइके और कांकेर से आशाराम नेताम पर दांव खेला है। इन सब में सिर्फ जगदलपुर की सीट ही जनरल कैटेगरी की है। कोंटा विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस से कवासी लखमा MLA हैं, जो वर्तमान सरकार में मंत्री भी हैं। जबकि महेंद्र कर्मा का गढ़ कहे जाने वाले दंतेवाड़ा की सीट से चैतराम अटामी को भाजपा ने पहली बार मौका दिया है। फिलहाल इस सीट पर महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा का कब्जा है।