केन्द्रीय मंत्री सरगुजा प्रवास पर, स्वच्छता पर उठाये सवाल, आरोप पर मंत्री टीएस सिंहदेव का पलटवार…

सरगुजा। केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह इन दिनों सरगुजा प्रवास में हैं वे शासकीय योजनाओं की समीक्षा के लिए कल अम्बिकापुर के कलेक्टर सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक भी लिए.
वही केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में मुस्तैदी लाने की भी नसीहत दी । बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा की अम्बिकापुर नगर निगम को स्वच्छता के लिए कई वर्ष से राष्ट्रीय पुरस्कार ला रही है, शहर तो साफ हो गया।
लेकिन जिला अस्पताल की स्थिति आज भी सफाई को लेकर काफी खराब है। उन्होंने ने कहा कि करोना काल के समय कई लोग ने उनसे कहा कि हम घर में मरना पसंद करेंगे लेकिन जिला अस्पताल नहीं जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अम्बिकापुर के विधायक जोकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हैं उन्हें अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को ध्यान देना चाहिए।
वही आज नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के इस बयान को लेकर कुछ ज्यादा नहीं बोलते हुए कहां की रेणुका जी को बुलाऊंगा ज़िम्मेदारी संभाले…!