
लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Case) में एसआईटी(SIT) की जांच में हुए खुलासे को लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भड़क गए। उन्होंने एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर से अभद्रता करते हुए मोबाइल तक बंद करवाने की कोशिश की। इस दौरान अजय मिश्र टेनी ने मीडिया के लिए भी अपशब्द का प्रयोग कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। राज्यमंत्री अजय मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पार्टी ने टेनी को दिल्ली तलब किया है।
लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री समेत उनके गिरफ्तार बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसआईटी ने चार्जशीट से पहले गैर इरादतन हत्या की धारा हटाकर जानलेवा हमले की धारा लगाने की इजाजत मांगी है। उधर विपक्ष गृह राज्य मंत्री को हटाने की मांग पर अड़ा हुआ है। इस घटना को लेकर लोकसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
#WATCH | MoS Home Ajay Kumar Mishra 'Teni' hurls abuses at a journalist who asked a question related to charges against his son Ashish in the Lakhimpur Kheri violence case. pic.twitter.com/qaBPwZRqSK
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2021
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी कांड पर एसआईटी जांच को लेकर उनसे सवाल पूछा तो अजय मिश्रा बौखला गए। उन्होंने पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए गालियां भी दीं। मंत्री ने सवाल पूछने वाले पत्रकार को धक्का भी दिया। जिसके बाद अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पत्रकार से अभद्रता करते हुए बोले मंत्री… तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे
वायरल वीडियो के अनुसार एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने जब मंत्री से एसआईटी जांच के बारे में सवाल किया,तो वो कहते हैं, ‘तुम्हारा दिमाग खराब है क्या बे.. जो काम से आए हैं उसके बारे में बात करो। ‘अजय मिश्रा एक रिपोर्टर को धमकाते हुए उसे फोन बंद करने के लिए भी कहते हैं। उन्होंने रिपोर्टर को धमकी भी दी। वो पत्रकारों को मारने की भी कोशिश करते हैं। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने अजय मिश्रा टेनी को दिल्ली तलब कर लिया है। माना जा रहा है कि पार्टी अजय मिश्रा पर जल्द कार्रवाई कर सकती है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री कह चुके हैं कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है, जबकि SIT ने हाल में अपनी रिपोर्ट जांच रिपोर्ट में कहा कि किसानों पर कार चढ़ाने की घटना अचानक नहीं हुई, बल्कि ये एक सोची समझी साजिश थी. इस घटना में चार किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. इसके बाद हुए बवाल में भी कुछ लोग मारे गए थे. मौके के कई वीडियो भी सामने आये थे, जिसमें से एक में दावा हुआ कि केंद्रीय मंत्री के बेटे को कुचलने वाली कार से निकलकर भागते हुए देखा गया. कार केंद्रीय मंत्री के बेटे की ही थी.