
छत्तीसगढ़ में भाजपा और साय सरकार के एक साल पूरे होने पर राजधानी के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंचे हैं. यहां वे सभा को संबोधित करेंगे। और साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड भी जारी करेंगे
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वागत किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे. भाजपा अध्यक्ष के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और महिलाएं भी पहुंची हैं. लोक कलाकारों ने एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर जेपी नड्डा का स्वागत किया.
जेपी नड्डा कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी जाएंगे। यहां स्मृति मंदिर का उद्घाटन करेंगे। कुछ देर यहीं भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों से नड्डा मुलाकात करेंगे। स्थानीय नेताओं नेताओं ने संगठन का लेखा जोखा तैयार किया है, जिसे वह राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताएंगे।
जनादेश परब में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा शामिल होंगे। कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम,दयाल दास बघेल, ओ.पी. चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए
साथ ही टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, सुनील कुमार सोनी, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा और इंद्र कुमार साहू उपस्थित रहे।
साय सरकार की रिपोर्ट कार्ड पर क्या कहता है पब्लिक का रिपोर्ट कार्ड ?