
दंतेवाडा। जिले के बुद्विपारा ग्राम में कोरोना (covid-19) लॉकडाउन (lock down) के बीच जंगल में सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ (CRPF) 231 बटालियन के जवानों ने 10 किलो का आईईडी (IED) बम बरामद किया है। उसे डिफ्यूज कर दिया गया है। इतने के बावजूद भी बाज नहीं आए ।नक्सलियों ने कैशलेस पालनार (palnar) बाजार परिसर के अंदर दर्जनों लाल बैनर पोस्टर लगाकर एनपीआर, एनआरसी और सीएए का विरोध जताया है। तड़के सुबह इस पर लोगों नजर पड़ी, तब से गांव में दहशत का माहौल है।

3 साल में 100 आइइढी बरामद
सीआरपीएफ के नेतृत्व में 231 बटालियन की दो कंपनी कोण्डासॉवली कैम्प से नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सर्चिंग पर निकली थी। कैम्प से ग्राम बुद्विपारा के पास पहुँचने पर बम्ब निरोधक दस्ता जब इलाके को सर्च कर रहा था। तो 10 किलो का आईईडी बम मिला। इसके बाद उसे निष्किय किया गया। सीआरपीएफ 231 बटालियन ने 3 सालों में नक्सलियों द्वारा लगाई गई करीब 100 आईईडी बम को ढूंढ कर निष्क्रिय किया है।