देश-विदेश
अंडरवर्ल्ड डॉन की हत्या, हत्यारे ने शादी समारोह में गोलियों से भूना

लाहौर के अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज की हत्या कर दी गई है। अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक था। उसका लाहौर के साथ-साथ पूरे पाकिस्तान में भी रुतबा था। अमीर ही नहीं, उसके पिता आरिफ अमीर और दादा बिल्ला ट्रकानवाला भी अपने जमाने के नामी गैंगस्टर रह चुके हैं।
अमीर बालाज टीपू को चुंग इलाके में एक शादी समारोह के दौरान अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। बता दें कि अमीर पर 2010 में भी अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर एक घातक हमला हुआ था। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर ने बालाज और दो अन्य मेहमानों पर गोलीबारी की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाबी हमले में बालाज के सहयोगियों ने फायरिंग की, जिससे हमलावर की मौत हो गई।