बिजली के खंभे से टकराई बस, यात्री सुरक्षित
पुलिस कर रही मामले की तहकीकात

चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। रविवार को सुबह कोरबा से चांपा आ रही यात्री बस (Passenger Bus) बिजली के खंभे से टकरा गई। खैरियत यही रही कि चालक (Driver) ने बस की रफ्तार बेहद कम कर दी थी। 3 दर्जन से ज्यादा यात्रियों में से किसी को भी चोट नहीं आई है। ट्रैक्टर की मदद से हटाई गई बस। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चांपा थाने की पुलिस ( Police) मामले की तफ्तीश ( Investigation) कर रही है।
कैसे हुआ हादसा
रविवार को सुबह कोरबा से चांपा आने वाली बस अचानक सिवनी मोड़ पर एक बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके पीछे बस की स्टेयरिंग का फेल (Steering Fail) होना बताया जा रहा है। ड्राइवर ने जागरूकता का परिचय देते हुए वाहन की रफ्तार घटा दी थी। इसकी वजह से किसी को भी कोई चोट नहीं आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चांपा थाने की पुलिस तहकीकात कर रही है। वहीं यात्रियों के सुरक्षित बच जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।