राज्यसभा के लिए कांग्रेस से निर्विरोध निर्वाचित हुए फूलोदेवी नेतामा और केटीएस तुलसी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने ही रिटर्निंग अधिकारी ने दोनों नेताओं को सौंपा गया प्रमाण पत्र
रायपुर। बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) निर्वाचन (election) के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। इसके बाद दोनों ही नेताओं को निर्विरोध (unopposed) निर्वाचित घोषित कर दिया गया। ऐसे में विधानसभा (assembly) में रिटर्निंग अधिकारी (returning officer) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी फूलोदेवी नेताम को प्रमाण पत्र दिया। तो वहीं केटीएस तुलसी की अनुपस्थिति में उनका प्रमाण पत्र नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया ने ग्रहण किया।
एक पूर्व सॉलिसिटर जनरल तो दूसरी आदिवासी नेता
कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर जिन दो नामों पर मुहर लगाई है, उनमें एक आदिवासी नेता हैं, तो दूसरे देश के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ के पिछले और आदिवासी बाहुल्य इलाके बस्तर से आने वाली फूलो देवी नेताम पहले विधायक रह चुकी हैं। वे वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं। वहीं केटीएस तुलसी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और देश के पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल हैं।
इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे उद्योग मंत्री कवासी लखमा विधायक मोहन मरकाम सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।