
रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र का समापन 21 मार्च को होगा। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल महोदय के अभिभाषण से होगी।
राज्य विधानसभा ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य विधानसभा के सचिव द्वारा जारी सूचना के अनुसार राज्य की छठवी विधानसभा का पंचम सत्र बजट सत्र के रूप में होगा। सत्र के दौरान कुल सत्रह बैठक होंगी।
सत्र के दौरान अनुपूरक बजट के साथ ही सदन में वर्ष 2025-26 का आम बजट भी पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार कई संशोधन विधेयक भी पेश करेगी।