
छत्तीसगढ़ के तुलसी गांव के पास एक दुखद सड़क हादशा हो गया, जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी, जहाँ एक ढाबा के सामने कार को मृतक सतीश ने ओवरटेक किया, तभी सामने से एक लूना बाइक आ गई। दोनों गाड़ियों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में जयप्रकाश और सतीश सड़क पर गिर गए। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह फट गया।
एम्बुलेंस आते तक लहूलुहान हालत में शव सड़क पर पड़ा रहा। वहीं, लूना सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को तिल्दा के सामुदायिक अस्पताल भेजा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
तिल्दा थाना प्रभारी एसएस सिंह के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे चिचोली के खरोरा गांव निवासी सतीश डहरिया (22) अपनी बाइक से जयप्रकाश यादव (38) को लेकर तिल्दा रेलवे स्टेशन जा रहा था। जयप्रकाश कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था, उसे रायगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। हड़बड़ी में तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। लेकिन रास्ते में ही जान चली गई।
सतनाम सामाज में गुरु घासीदास जयंती का महत्व, CM साय ने क्या कहा ?