
अम्बिकापुर। सीतापुर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को तीन नग चोरी के मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नकना के बादी लड़के लोग नयी-नयी गोटरसायकल बदल बदलकर घुम फिर रहे है। वाहनों के चोरी के होने का संदेह होने पर टीम गठित कर संदेहयो के पता तलाश हेतू रवाना किया गया। टीम द्वारा संदेहीयों की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम वेद सिंह जुना मंगारी व सांझू बादी उर्फ नान पावले नकना सीतापुर का होना बताये। वहीं एक आरोपी मौक़े से फरार हो गया है।
आरोपियों से वाहन का वैध दस्तावेज की मांग की गई जो आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। वाहन चोरी के होने के संदेह पर आरोपियों को मय वाहन थाना लाकर पूछताछ करने पर 03 नग मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के द्वारा सीतापुर रजौटी से 01 नग प्लेटिना एवं अंबिकापुर व लटोरी जिला सूरजपुर से 02 नग चोरी किया हुआ अपाचे जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेश नारंग प्र.आर. रामधनी राम, आर. अभिषेक सिंह, आर. पंकज देवांगन आर.आलोक गुप्ता, सहायक आर० जोगी बडा, नगर सैनिक विनायक लकडा शामिल रहे।