
जांजगीर-चांपा। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं एक महिला झुलस गई है। जिसे उपचार के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बारगांव निवासी बबिता तुर्कानी (35), धनबाई कश्यप (40) और हीरा बाई लहरे (50) बुधवार सुबह खेत में काम करने के लिए गई थीं। इसी दौरान करीब 11 बजे बारिश होने लगी। बारिश हल्की होने के कारण महिलाएं खेत में काम करती रहीं। इसी दौरान तेज चमक के साथ बिजली खेत में गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से बबीता तुर्कानी और धन बाई कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हीराबाई घायल है।