मुठभेड़ में 28 लाख की इनामी दो महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

मध्य प्रदेश। बालाघाट जिले में गढ़ी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस ने दलम में एरिया कमांडर और गार्ड रही दो बड़ी महिला नक्सलियों को शूट कर दिया है। दोनों महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है। इन दोनों महिला नक्सलियों के नाम सुनीता और सरिता हैं। सुनीता भोरम देव में एरिया कमांडर थी, वहीं वर्तमान में वह एसीएम थी और टांडा दलम व विस्तार दलम में काम कर रही थी।
इसके अलावा सरिता नक्सली कबीर की गार्ड रही है, वह खटिया मोचा दलम में एसीएम थी और वर्तमान में विस्तार दलम में सक्रिय थी। इन दोनों के पास से बंदूकें, कारतूस, बड़ी मात्रा में नक्सली असलहे और सामग्री बरामद की गई है। दोनों ही महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।