बलरामपुर में भालुओं के हमले से दो ग्रामीणों की मौत…पढ़िए पूरा मामला

बलरामपुर। जिले के कटरा ग्राम पंचायत से आरा जाने वाले रोड पर भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। जिले में लगातार भालू के हमले से मौत हो रही है। वन विभाग के मुताबिक भालू ने शनिवार सुबह जंगल जा रहे दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
भालू के हमले से ग्रामीणों की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर भालू को भगाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया।
गनीमत रही कि फॉरेस्ट और पुलिस की टीम गाड़ी में थी। इसलिए उन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद भी भालू लगातार उन पर हमला करता रहा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी भालू को भगाने के लिए तरह-तरह की कोशिश की।