
भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का शुक्रवार को निधन हो गया. हेमानंद बिस्वाल काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने इलाज के दौरान राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष के उम्र में अंतिम सांसे ली. कांग्रेसी नेता बिस्वाल दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रह चुके थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बड़े नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हेमनंद बिस्वाल ने दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला। वह दिसंबर 1989 से मार्च 1990 तक और दिसंबर 1999 से मार्च 2000 तक मुख्यमंत्री रहे थे। बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री थे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल जी के निधन से व्यथित हूं. वे कई वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और लोगों के बीच खूब काम किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें पार्टी का कद्दावर नेता बताया. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”हेमानंद बिस्वाल जी के परिवार और करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. वह कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता थे और उन्हें एक महान आदिवासी नेता के रूप में याद किया जाएगा.”