
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे हंदवाड़ा( कुपवाड़ा) के नौगाम सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल, जवानों ने मुठभेड़स्थल के आस पास के इलाके में कुछ और घुसपैठियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। मारे गए दोनों घुसपैठिए पाकिस्तानी मूल के लश्कर के आतंकी बताए जा रहे हैं।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, गुलाम कश्मीर की तरफ से आतंकियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास किएजाने की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर एलओसी के अग्रिम हिस्सों में चैकसी को बढ़ाते हुए सभी नाका पार्टियों को सचेत किया गया था। नौगाम सेक्टर में तूतमार गली इलाके में तैनात जवानों के एक दस्ते ने आज तड़के स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों के एक दल को गुलाम कश्मीर की तरफ से आते देखा। जवानों ने उनकी हरकतों पर नजर रखते हुए आस-पास की चैकियों को भी सूचित कर दिया।