
Monkeypox Case In India : केरल में मंकीपॉक्स का एक और नया मरीज मिला है। इस मरीज के मिलने के बाद राज्य में इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक और मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 वर्षीय मरीज का मलप्पुरम में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह 27 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से कोझीकोड हवाई अड्डे पर पहुंचा था और मलप्पुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि केरल में मंकीपॉक्स का यह पांचवां मामला और देश में सातवां केस है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरीजी की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। उसके माता-पिता सहित उसके निकट संपर्क में रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मंकीपॉक्स मरीज की हुई मौत
वहीं मंकीपॉक्स से संक्रमित एक 22 वर्षीय युवक की 30 जुलाई को मौत हो गई है। इसकी पुष्टि केरल सरकार ने की है, जो भारत का पहला मरीज था।