कवर्धा में दो सैलून संचालक को कोरोना, प्रदेश में अब तक इतने लोग हो चुके हैं संक्रमित

कवर्धा। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। इस बीच कबीरधाम जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित 5 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। इस संक्रमित व्यक्तियों में जिले के पंडरिया नगर पंचायत में सैलून में काम करने वाले 2 व्यक्ति है। इसी तहत कवर्धा शहर में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति बीमा कंपनी में काम करता है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कवर्धा नगरपालिका आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।
प्रदेश में मरीजों की संख्या 4,381 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 1,082 है। अब तक 3,275 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि कवर्धा के बीमा कंपनी कार्यालय में काम करने वाले पॉजिटिव मिले थे। संभवतः इसी के संपर्क में आने के बाद कैलास नगर निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। यह व्यक्ति कैलास नगर का रहने वाला है और बीमा कंपनी में काम करता है। सहसपुर लोहरा के भाटकुंडेरा ग्राम में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। इसकी पत्नी पहले से संक्रमित है. प्रायमरी संपर्क के आने का बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। सहसपुर लोहरा विकास खण्ड के मोहभट्टा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है, वह होम क्वारेंटाइन था।