
दंतेवाड़ा। जिले में दो नक्सलियों आत्मसमर्पण किया। जिसमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल हैं। ये कई वारदातों में शामिल थे. इन माओवादियों ने DIG CRPF व दंतेवाड़ा SP सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। नक्सली संगठन में संगम सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे। लोन वर्राटू अभियान के तहत घर वापसी हुए।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली का नाम आयती तेलाम और कमलू कुंजाम है. महिला नक्सली आयती तेलाम पर 5 और कमलू कुंजाम पर 4 स्थायी वारंट है. बता दें लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 128 इनामी समेत 531 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।