छत्तीसगढ़मध्यप्रदेश
दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के दो लोगों की मौत, 8 घायल

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने भिड़ंत होने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जयसिहंगर थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 10 लोग मैहर माता के दर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जा रहे थे, तभी कनाडीखुर्द गांव के पास यह हादसा हो गया। जिससे सिलोचन और शोभित शाह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायलों को मेडिकल कॉलेज और कुछ को जयसिहंनगर अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।