केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से दो लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने का किया ऐलान
मध्यप्रदेश। सिहोर के पचामा केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई। जबकी दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर और एसपी ने आग के कारणों का पता लगाने के साथ ही एरिया की सभी फैक्ट्रियों की जांच के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की घोषणा की है।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे पचामा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आयशा इंड्रस्टी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अंदर काम कर रहे अब्दुल्लापुर निवासी 62 वर्षीय गफ्फार खान पिता समर खान और पचामा निवासी 35 वर्षीय रेखा बाई पति राजकुमार की मौत हो गई। वहीं जहां विस्फोट हुआ उससे थोड़ी दूरी पर काम कर रही गोकल बाई और पुष्पा बाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। आयशा इंड्रस्टी के मालिक का नाम अशफाक खान बताया जा रहा है। जो मौके पर मौजूद नहीं थे।