रायपुर एम्स से आज कोरोना के दो और मरीज डिस्चार्ज…पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। कोरोना संकट के बीच प्रदेश में बुधवार की सुबह सुखद खबर मिली। रायपुर एम्स से दो कोरोना पीड़ित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिय गया है। ये दो कटघोरा के हैं। इसमें एक 35 वर्षीय पुरुष और एक गर्भवती महिला भी शामिल है। बता दें कि प्रदेश में मजदूरों के आने से लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं। हालांकि अभी तक स्थिति कंट्रोल में है।
दरअसल सूरजपुर में एक ही दिन में रैपिड किट से जांच में 10 मरीज मिलने को 24 घंटा भी नहीं बीता कि जशपुर के पत्थलगांव में बुधवार को कोरोना का नया मरीज मिल गया है। हालांकि रैपिड किट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूरजपुर के नौ व पत्थलगांव के एक पॉजिटिव मरीज के स्वाब का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है। रिपोर्ट गुरुवार को आने की संभावना है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 48 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 36 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 28 दिन के आइसोलेशन में है। वहीं रायपुर एम्स में 12 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।