कटेकल्याण थाना क्षेत्र से 2 माओवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री भी बरामद
दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद पुलिस उप महानिरीक्षक के रि पु बल दंतेवाड़ा डी एन लाल एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक आप्स दंतेवाड़ा सुरेश लकड़ा व देवांश राठौर के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर आज डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना कटेकल्याण पुलिस व सीआरपीएफ 195 वी वाहिनी कैम्प बड़ेगुडरा की संयुक्त टीम द्वारा कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम सुरनार आपूपारा के जंगल से जनमिलिशिया सदस्य झतेल माडवी पिता स्व लिंगा उम्र 24 वर्ष निवासी तेलम पटेलपारा व वारे मण्डावी पिता हूंगा उम्र 26 वर्ष निवासी आपूपारा सुरनार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
16 मार्च को मुखबिर की सूचना सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना कटेकल्याण पुलिस व सीआरपीएफ 195 वी वाहिनी कैम्प बड़ेगुडरा की संयुक्त टीम कटेकल्याण क्षेत्र के बड़ेलखापाल व सुरनार के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना के बाद रवाना हुई। ग्राम सुरनार आपूपारा के जंगलो में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई इसके पश्चात पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर माओवादियों को गिरफ्तार किया व मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली साहित्य, माओवादी झण्डा व दैनिक उपयोग की साम्रग्री बरामद की है।
गिरफ्तार माओवादी विगत कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर बड़ेलखापाल, दुवालीकरका, सुरनार के क्षेत्रों में कार्य कर रहा था। उक्त माओवादी रोड खोदना, गांव वालों को मीटिंग में बुलाना, माओवादियों के लिये भोजन की व्यवस्था करना , दैनिक उपयोग की साम्रग्री की व्यवस्था करना एवम पुलिस की रेकी करने का काम करते थे।