जगदलपुर। जिले के सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दस किलो गांजा बरामद किया है।
सिटी कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लालबाग आमागुड़ा चौक के पास अपने अधिपत्य में एक नीला रंग पिट्ठू एवं लाल रंग के पिट्ठू बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर कहीं जा रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश सैन 26 वर्ष और नितिन रावत 27 वर्ष निवासी मध्यप्रदेश का होना बताये।
आरोपियों की बैग की तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग में 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वहीं पुलिस आरोपियों के पास से एक मोबाइल और नकदी 450 रूपए जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।