Uncategorized
सूरजपुर में दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे शराब तस्करी

सूरजपुर। जिले में कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग 70 हजार रुपए कीमत के 850 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश शहडोल निवासी आरोपी रमाकांत और अंकित तिवारी अमेज कार में अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश से लाकर सुरजपुर में खपाने के फिराक में थे।
जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 14 पेटी, जिनमें 850 पाव शराब को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही में जुटी हुई है।