जन्म के दो घंटे बाद दर्दनाक हादसे में नवजात समेत 4 लोगों की मौत, मचा कोहराम
राजस्थान। बूंदी जिले में दो कारों की भिड़ंत में दो घंटे पहले जन्मे नवजात सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे की मां और दादी भी शामिल हैं। हादसे के बाद कार में फंसे परिवार को राहगीरों ने नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं, टक्कर मारने वाली ब्रेजा कार सवार मौके से फरार हो गए।
हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र से निकल रहे नेशनल हाईवे-52 पर हुआ। भीलवाड़ा जिले के चांदादंड गांव निवासी रेखा (24) पत्नी हंसराज मीणा (28) दीपावली के त्योहार पर अपने पीहर उमर गांव आई थी। शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर रेखा ने लड़के को जन्म दिया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया था। इस पर पति हंसराज, उसकी सास नंदू देवी (60) और वैन ड्राइवर पिंटू मीणा (27) उसे लेकर रवाना हुए। इस दौरान करीब 11 बजे इटूंदा रोड पर सामने से आई ब्रेजा कार से वैन की भिड़ंत हो गई।
जिसमे वैन में सवार रेखा 24 वर्ष पत्नी हंसराज मीना, बच्चा और सास नंदू देवी 58 वर्ष पत्नी सुवा लाल मीना एवम वैन चालक पिंटू मीना 28 वर्ष पुत्र जगदीश बोया निवासी उमर की मौत हो गई। घटना के बाद नंदू देवी, रेखा एवं पुत्र को देवली चिकित्सालय और वैन चालक पिंटू के शव को हिंडोली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।