
सूरजपुर। सूरजपुर के कोयलांचल क्षेत्रों में संयुक्त श्रमिक संगठनों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल पर है. जहां एसईसीएल भटगांव और विश्रामपुर के सभी कोयला खदानों में श्रमिक संगठनों ने कोल उत्पादन बंद कर हड़ताल कर दिए है. श्रमिक नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल कर रहे है है. जहां कोल माइंस के निजीकरण के निर्णय को वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज और कल दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है.