
रायपुर/हिमाशु पटेल। राजधानी रायपुर में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। धर्म संसद में शामिल होने के लिए देश भर से साधु संत महात्मा रायपुर पहुँच चुके है। कार्यक्रम राजधानी के रावण भाठा मैदान में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। शहर में भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। सनातन धर्म की रक्षा के लिए धर्म संसद का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और भजन गीत से हुआ। दो दिनों तक चलने वाले धर्म संसद में सभी दल के जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। वही छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ पूर्व में कौशल प्रांत कहा जाता रहा है. माता कौशल्या के जन्म भूमि हैं. छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक रावण भाठा मैदान दशहरा मैदान जहां दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया है.
भारतीय संस्कृति सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमारे भारतीय संस्कृति की विशेषता है. उसे जन जन तक पहुंचा कर अमल में लाने के लिए धर्म संसद का आयोजन किया गया है। हमारा भारत वर्ष विभिन्न धार्मिक स्थलों से हमारे धर्म आचार्य महामंडलेश्वर श्रीमंत और विद्वान नौनिहाल आए हुए हैं 2 दिन इस पर चर्चा होगी और जन जन तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे..