महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सीएम की कुर्शी को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के दो नेता आपस में ही भिड़ गए। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और जयराम रमेश में ट्विटर पर ऐसी जंग छिड़ी, जो पार्टी के लिए ही किरकिरी बन गई।
दरअसल, ट्विटर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पद से इस्तीफा देना की सलाह दी थी, जिस पर जयराम रमेश ने कहा कि ना ही ये कांग्रेस पार्टी के विचार हैं ना ही आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता हैं।
इसके जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम लिखा- अधिकृत तो ‘टेम्प्रेरी’ होता है प्रभु, मैं तो ‘परमानेंट’ हूं, फिर भी आपको कोई दिक्कत है तो जयराम जी की। दोनों नेताओं के बीच इस जंग पर ट्विटर पर कई तरह रिएक्शन देखे गए क्योंकि महाराष्ट्र में कांग्रेस भी महा विकास अघाड़ी का हिस्सा है। महाराष्ट्र में जब से सियासी संकट का तूफ़ान आया है तब से कांग्रेस यही कह रही है कि ये शिवसेना का आंतरिक मामला है।
अधिकृत तो “टेम्प्रेरी” होता है प्रभु, मैं तो “परमानेंट” हूँ, फिर भी आपको कोई दिक़्क़त है तो “जयराम” जी की. https://t.co/OWjYsZotQd
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 22, 2022
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए बुधवार लिखा था, ”सत्ता को ‘ठोकर’ पे मारने वाले स्व.बाला साहब ठाकरे की विरासत का सम्मान करते हुए उद्धव ठाकरे को मराठा गौरव की रक्षा करने हेतु नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री के पद को त्यागने में एक पल का विलम्ब भी नहीं करना चाहिये। #MaharashtraCrisis.” इस पर जयराम रमेश ने कहा, ”ना तो यह कांग्रेस पार्टी के विचार हैं, ना ही आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता हैं।”