अभियान मुस्कान के तहत दो बालक बरामद, किया गया परिजनों के हवाले
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक प्रकाश पांडे के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विजय पांडे के निर्देशन में घर से बिछड़े हुए दो मासूमों को उनके घर तक पहुंचाने में सहायता की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी की रात्रि 11ः30 बजे प्रार्थी श्रीमती संगीता यादव निवासी आदर्श नगर कैंप 01 ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दो पुत्र आशीष यादव 12 वर्ष तथा सतीश यादव 10 वर्ष जो की पांचवी और चौथी में उदय भास्कर स्कूल केंपस 01 भिलाई में पढ़ते हैं। वे 11ः00 बजे घर से स्कूल जाने के नाम से निकले थे लेकिन 11ः30 बजे रात तक घर नहीं पहुंचे।
इसके बाद में उन्हें अपहरण की आशंका में 363 भारतीय दंड विधान की रिपोर्ट लिखाई। जिसके बाद पुलिस द्वारा आसपास शादी समारोह जैसे स्थानों में तलाश किया गया। तभी दोनों बच्चे कालीबाड़ी जामुल शादी समारोह में सोते मिले दोनों का कहना था कि दोनों स्कूल न जाकर इधर-उधर घूमते रहे और रात में शादी में खाना खाकर दोनों बच्चे वहीं सो गए। फिलहाल पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।