डंपर की टक्कर से महिला समेत दो बच्चों की मौत, वाहन चालक फरार; परिजनों ने किया हंगामा

राजस्थान। सवाईमाधोपुर-बौंली के निर्माणाधीन एक्सप्रेस पर आज दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे एक महिला और दो बच्चों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और शव उठाने से मना कर दिया। फिलहाल पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है। डंपर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
झनूण का रहने वाला किसान रामनिवास अपने परिवार के साथ राजपुरिया में देवता के स्थान पर गया था। वापस लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। रामनिवास ने डिवाइडर कूदकर जान बचा ली। लेकिन डंपर ने उसकी बेटी अनीता, पोती प्रिया और दोहिता शुभम को कुचल दिया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया। प्रिया 12th क्लास और शुभम 4th क्लास में पढ़ता था।
हादसे की सूचना पर सीओ तेज कुमार पाठक, बौंली SHO कुसुमलता और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हाईवे पर ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। परिवार को उचित मुआवजा और ड्राइवर को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल पुलिस समझाइश की कोशिश कर रही है।