देश-विदेश
टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत का निधन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप
मनोरंजन जगत से राजनीति तक पाकिस्तान के सबसे नामी शख्सियतों में से एक पाकिस्तानी सांसद और जानेमाने होस्ट आमिर लियाकत हुसैन की मौत हो गई है। आमिर लियाकत हुसैन को कराची स्थित उनके घर पर मृत पाया गया है। उनकी मौत की खबर से पूरे पाकिस्तान में शोक का माहौल छा गया है। आमिर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे।
जानकारी के अनुसार लियाकत की हालत सुबह ही बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें आगा खान विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नेशनल असेंबली के सदस्य हुसैन (50) हाल ही में तब चर्चा में आ गए थे, जब उनकी तीसरी पत्नी एवं टिक-टॉकर दानिया मलिक ने उन पर मादक पदार्थ लेने, उन्हें गाली देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए अर्जी दी थी।