ट्यूशन टीचर ने पत्नी और 3 बच्चों को काट डाला, तीन माह की मासूम पर भी नहीं आया तरस
दिल्ली . दिल्ली के महरौली में शुक्रवार देर रात दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. यहां पर वार्ड 2 में रहने वाले एक ट्यूशन टीचर ने अपने ही तीन मासूम बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी की पहचान उपेंद्र शुक्ला के तौर पर की गई है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से अवसाद में था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. उपेंद्र की दिमागी हालत इस कदर खराब थी कि उसने अपने पूरे परिवार को कटर से काट डाला.
बताया जा रहा है कि रात 1 बजे उसने सभी की हत्या की. डीसीपी दक्षिण दिल्ली ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद एक नोट भी लिखा जिसमें उसने अपने पूरे परिवार की हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद को भी चाकू से घायल करने की कोशिश की. इसके बाद वह मौके से कहीं नहीं भागा और पुलिस ने उसे घर से ही गिरफ्तार किया.
उसी घर में रहती है मां
उपेंद्र की मां भी उसी घर में रहती है जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया. जब सुबह उपेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने इसकी सूचना पड़ेासियों को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर सुबह 7.30 बजे पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बच्चों में दो लड़की और एक लड़का था. इनमें से बच्ची की उम्र 7 साल, बेटे की 5 साल और एक मासूम बच्ची की उम्र तो सिर्फ 2 महीने ही थी. कटर से मासूमों की हत्या करते समय भी उसे 2 माह के अपनी बच्ची पर तरस नहीं आया.
परेशान हूं इसलिए मार दिया
पुलिस ने उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान वह बार बार एक ही बात करता रहा कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में है. जब उससे कत्ल का कारण पूछा गया तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया. बस वह बार बार एक ही बात कहता रहा कि वह काफी परेशान है. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है.