धमतरी। जिले के मगरलोड ब्लाक के चारभाटा गांव में दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली। घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। जिले में अब तक हाथियों के हमले से 12 लोगों की जान जा चुकी है।
मृतक का नाम सुखराम कमार 45 वर्ष बताया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची है। ग्रामीणों को अलर्ट रहने कहा गया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।