
रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर पुलिस ने खजुराहो के एक होटल से कालीचरण बाबा को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस कालीचरण को दोपहर में लेकर रायपुर पहुंचेगी। आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाना और सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है।
गौरतलब है कि रायपुर राजधानी में दो दिवसीय आयोजित धर्म संसद पर कालीचरण महाराज ने मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गालियों का प्रयोग किया था नाथूराम गोडसे को नमस्कार किया था जिसके बाद धर्म संसद के गुरु और महात्मा में जमकर आक्रोश फैल गया था। जिसके बाद मोहन मरकाम जी सिविल लाइन थाना में देर रात पहुंचकर कालीचरण बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
वहीं सरकार ने भी उचित कदम उठाते हुए कालीचरण बाबा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया था। जिसके लिए रायपुर पुलिस की टीम कालीचरण बाबा की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी हुई थी।
जिस पर आज सफलता पा ली गई है कालीचरण बाबा को खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे आज दोपहर में पुलिस की टीम रायपुर लेकर पहुंचेगी। बता दे फरार होने के बाद कालीचरण बाबा ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी किया था, जिसमें उसने फिर से महात्मा गांधी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था। कालीचरण बाबा के ऊपर दो मामले सिविल लाइन थाना और टिकरापारा थाना में दर्ज है। जिसमें अब बताया जा रहा है कि राष्ट्रद्रोह का मामला भी जोड़ दिया गया है।