अम्बिकापुर- ग्राम पंचायत डीगमा में भू माफियाओं और राजस्व विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से माखन (50) वर्ष की 35 डिसमिल जमीन अपने नाम करा लेने और थाने में शिकायत करने पर शराब में जहर देकर उसकी हत्या के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कड़ा रुख दिखया है।कल पुलिस अधीक्षक को दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिया था।
आज जिला कांग्रेस की टीम स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रकरण में दोषियों पर ऐसी कार्यवाही हो जिससे भू माफियाओं और उसने पोषक अधिकारी कर्मचारी आगे से ऐसी हिम्मत न कर सके।जिले में जहां कहीं भी राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से भू माफिया सक्रिय हैं उन पर कर्यवाही सुनिश्चित होना प्रशासन की जिम्मदारी है।
गौरतलब है कि, मंत्री सिंह देव के इस मामले में बयान आने से पहले ही कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस पूरे मामले की जांच हेतु एक टीम बना कर इसकी जांच संयुक्त कलेक्टर को सौंप दी है वहीं तीन दिवस के भीतर एक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी दिया है।